India vs Bangladesh,U-19 WC 2020: Sushant Mishra sends Shamim Hossain Pavilion |वनइंडिया हिंदी

2020-02-09 135

Sushant Mishra removes Avishesk who was dropped twice in the same over before he was caught by Kartik Tyagi. India are back in the game for good as Parvez Hossain Emon walks in for Bangladesh. Ravi Bishnoi has put India in the driver's seat with 4 wickets for 11 runs. He got rid of Tanzid Hasan, Mahmudul Hasan Joy, Towhid Hridoy and Shahadat Hossain to leave Bangladesh reeling they got off to a brisk start with the openers adding 50 runs.

भारत के अगले जहीर खान माने जा रहे सुशांत मिश्रा ने कहर ढा दिया है. शमीम हुसैन को आउट कर सुशांत मिश्रा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. आउट साइड ऑफ स्टम्प पर फेंकी गयी एक छोटी गेंद को डीप कवर के ऊपर से छक्का जड़ना चाहते थे. लेकिन,गेंद बाउंड्री के बाहर जा न सकी. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सीमा रेखा पर एक जबरदस्त कैच लपककर शमीम हुसैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आपको बता दें, बांग्लादेश की पारी के 21वे ओवर की पहली गेंद ही सुशांत मिश्रा ने छोटी फेंकी थी. शमीम हुसैन थोड़े जल्दबाजी में थे. गेंद के पीछे गए और बल्ला घुमा दिया. गेंद काफी ऊँची रह गयी. उधर, यशस्वी जायसवाल दौड़ते हुए स्वीपर कवर पर छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच लपक लिया.

#INDvsBAN #U19WC2020 #RaviBishnoi